छठ पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा महराजगंज का छठ घाट
विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने परिवार संग किया सूर्य उपासना में सहभाग, दीपों और गीतों से गूंजा वातावरण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आस्था और लोकपरंपरा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार को जिलें के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। महिला व्रतधारिणियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने भी परिवार संग पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य देव की उपासना की।सोमवार को दोपहर से ही श्रद्धालु छठ का दउरा (छठ डाल) सिर पर रखकर पारंपरिक गीतों और भक्ति संगीत के साथ घाटों की ओर निकल पड़े। रास्ते भर लोकगीतों की मधुर ध्वनि और भक्तिभाव से पूरा माहौल आलोकित हो उठा। विधायक जय मंगल कन्नौजिया अपनी पत्नी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया तथा परिवारजनों संग पैदल यात्रा करते हुए नगर स्थित छठ घाट पहुंचे। घाट पर पहुंचकर विधायक ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर प्रदेश में शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति में आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है।प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई थीं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। दीपों की जगमगाहट और लोकगीतों की गूंज से पूरा घाट आस्था और भक्ति से सराबोर रहा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल