सीएम डैशबोर्ड में फिसला महराजगंज, विकास में 11वीं और राजस्व में 29वीं रैंक पर पहुँचा जिला
कभी नंबर-वन रहा जिला अब टॉप-10 से बाहर, दो महीने में लगातार गिरावट ने बढ़ाई चिंता
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की ताज़ा रिपोर्ट में महराजगंज जिले की रैंकिंग में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है। कभी विकास कार्यों में अव्वल रहने वाला यह जिला अब विकास श्रेणी में 11वीं और राजस्व श्रेणी में 29वीं पायदान पर सिमट गया है। अगस्त में दूसरा और सितंबर में आठवां स्थान पाने वाला महराजगंज अब टॉप-10 से भी बाहर हो गया है। यह स्थिति संकेत दे रही है कि जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी व्यवस्था में ढिलाई बढ़ी है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल मॉनिटरिंग प्रणाली है, जिसके माध्यम से शासन सभी जिलों के विकास कार्यों, विभागीय प्रगति और राजस्व उपलब्धियों की रियल टाइम समीक्षा करता है। रिपोर्ट के अनुसार, महराजगंज की रैंकिंग में लगातार फिसलन इस ओर इशारा कर रही है कि विभागीय समन्वय और अनुश्रवण में कमी आई है। सूत्रों के मुताबिक, कई विभाग समय से अपनी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे, जिससे समग्र प्रदर्शन पर असर पड़ा है।
मंडल के अन्य जिलों की भी गिरी रैंकिंग
गोरखपुर-बस्ती मंडल के किसी भी जिले को इस बार टॉप-10 में जगह नहीं मिली। विकास श्रेणी में औरैया जिला सर्वोच्च रहा, जबकि राजस्व में श्रावस्ती अव्वल रहा। राजस्व श्रेणी में कुशीनगर 18वीं, संतकबीरनगर 22वीं, बस्ती 34वीं, देवरिया 58वीं, सिद्धार्थनगर 66वीं और गोरखपुर 72वीं पायदान पर रहे। वहीं विकास रैंकिंग में कुशीनगर 28वें, सिद्धार्थनगर 37वें, बस्ती 41वें, देवरिया 59वें, संतकबीरनगर 63वें और गोरखपुर 75वें स्थान पर रहे। लगातार गिरती रैंकिंग ने जिले के विकास तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जवाबदेही और अनुश्रवण पर नियंत्रण नहीं बढ़ाया गया, तो आने वाली रिपोर्टों में स्थिति और अधिक चिंताजनक हो सकती है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल