गश्त में घोर लापरवाही! एसपी ने नगर चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, पुलिस विभाग में खलबली
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में पुलिस की गश्ती व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त रूख अख्तियार किया है। लगातार मिल रही शिकायतों और क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के बीच नगर चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने बिना देरी कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि कई दिनों से क्षेत्र में रात्रि गश्त सुचारू रूप से नहीं की जा रही थी, जिसके चलते पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे थे। सूत्रों के अनुसार, एसपी सोमेंद्र मीना ने अचानक निरीक्षण कर गश्त व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण में गंभीर लापरवाही मिलने पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जिले में अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी कड़ी में नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी ने सभी थानों और चौकियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय पर पैदल गश्ती, वाहन गश्त और प्वाइंट चेकिंग हर हाल में सुनिश्चित हो। एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है और पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता इस कदम को सराह रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल