Maharajganj

पराली जलाने वालों पर प्रशासन का ऑपरेशन क्लीन! 12 थानाध्यक्षों समेत कई अधिकारी नोटिस के दायरे में

 

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने दिखाई सख्ती, लापरवाही पर ग्राम प्रधानों, लेखपालों और कृषि अफसरों तक पर कार्यवाही  

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन ने इतिहास की सबसे बड़ी सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया। डीएम ने चेतावनी दी कि पराली जलाना कानूनन अपराध है और अब किसी भी स्तर की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   पराली प्रबंधन में लापरवाही और निगरानी में कमी पाए जाने पर डीएम ने उपनिदेशक कृषि सहित सभी चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कृषि विभाग के 30 एटीएम, बीटीएम और प्राविधिक सहायकों को चेतावनी दी गई है।  जिले के 12 थानों श्यामदेउरवा, घुघली, सदर, कोठीभार, भिटौली, सिंदुरिया, पनियरा, चौक, निचलौल, नौतनवा, फरेंदा और बृजमनगंज के थानाध्यक्षों को भी कारण बताओ नोटिस मिला है। डीएम ने कहा कि पुलिस का दायित्व क्षेत्र में पराली जलाने की रोकथाम और तत्काल एक्शन लेना है, न कि सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करना। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि नेता सुरुहुआ, पिपरदेउरा, बसंतपुर राजा, बागापार, लखिमा और दुबौली के ग्राम प्रधानों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 95(1)(जी) के अंतर्गत नोटिस भेजे गए हैं। डीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान स्थानीय स्तर के सबसे जिम्मेदार प्रतिनिधि हैं, इसलिए लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तहसील स्तर पर भी सख्ती दिखाई गई है। सदर तहसील में एक लेखपाल को निलंबित, दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और 10 को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। निचलौल में दो लेखपाल, नौतनवा में चार लेखपाल और फरेंदा में 14 ग्राम सचिवों को नोटिस जारी हुए हैं।   जिले में सोमवार को पराली जलाने की 31 घटनाएँ रिपोर्ट हुईं, जिन पर 3.4 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। अब तक कुल 285 घटनाओं में 86 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है और दो कंबाइन मशीनें सीज कर दी गई हैं।  डीएम संतोष शर्मा ने कहा कि प्रशासन पराली जलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि आगे किसी भी स्तर पर लापरवाही दिखी तो सस्पेंशन और बर्खास्तगी तक की कार्रवाई होने में देर नहीं लगेगी।  

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल