ब्रेकिंग न्यूज : 42 लाख की ठगी कांड में पहली बड़ी कार्रवाई!भूमि अधिग्रहण कार्यालय का बाबू आकाश बादल निलंबित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- रेलवे की घुघली–आनंदनगर नई रेल लाइन के भूमि अधिग्रहण में 42 लाख रुपये की ठगी के सनसनीखेज मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को राजस्व अर्जन अमीन एवं भूमि अध्याप्त कार्यालय के बाबू आकाश बादल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एडीएम न्यायिक की जांच रिपोर्ट में बाबू की संलिप्तता की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है।
जांच में सामने आई संलिप्तता
एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि अधिक मुआवजा दिलाने के नाम पर पीड़ित से 42 लाख रुपये की उगाही की गई थी, जिसमें बाबू आकाश बादल की भूमिका संदिग्ध और सक्रिय पाई गई। बैंक स्टेटमेंट, चेक विवरण और लेनदेन की श्रृंखला में बाबू की उपस्थिति और भूमिका को महत्वपूर्ण माना गया।
डीएम का कड़ा एक्शन
जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते ही डीएम शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए निलंबन आदेश जारी किया। उन्होंने साफ कहा कि,“इस प्रकरण में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगे और भी कठोर कार्रवाई तय है।”
मामले में आगे बढ़ेगी कार्रवाई
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बाबू आकाश बादल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ पुलिसिया जांच भी आगे बढ़ेगी। एडीएम ने पहले ही तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल