एसआईआर पर फीडबैक लेने के लिए डीएम का अनोखा प्रयास, टोल-फ्री नंबर पर आए 37 फोन कॉल
हर विधानसभा से मिला फीडबैक, सुझावों व समस्याओं पर होगी कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- ज़िले में एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर जिला प्रशासन ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की नई पहल की। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खुद फोन पर लोगों की बातें सुनीं और समस्याओं को समझा। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एसआईआर प्रक्रिया को और पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को टोल-फ्री नंबर के माध्यम से जनता से सीधे बातचीत की। यह पहल जिले में पहली बार की गई, जिसमें लोग बिना किसी हिचक अपनी बात डीएम तक पहुंचा सके। निर्धारित समय में कुल 37 फोन कॉल आए, जिनमें सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों—महराजगंज, पनियरा, फरेंदा, निचलौल और सिसवा—से लोगों ने भागीदारी की। इन कॉलों में एसआईआर से संबंधित सुझाव, शिकायतें और जमीनी स्तर की समस्याएं सामने आईं। डीएम ने बताया कि यह फीडबैक अभियान जनता की वास्तविक स्थिति जानने और प्रक्रिया में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया था। प्राप्त शिकायतों में किसी का नाम शामिल नहीं है, जिससे लोगों ने निर्भीक होकर बात रखी। उन्होंने कहा कि टोल-फ्री नंबर पर मिली सभी शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लिया गया है और उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आगे भी इसी तरह जनता से संवाद जारी रखने की बात कही, ताकि एसआईआर कार्य समयबद्ध और सुचारु रूप से पूरा हो सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल