प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली! चार लाभार्थियों के चयन पर डीएम ने प्रधान को थमाया नोटिस
नियम विरुद्ध चयन, 4.80 लाख की धनराशि पर सवाल, 3 दिन में जवाब तलब
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी सामने आने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत–हरखोड़ा की प्रधान अनीता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत हरखोड़ा द्वारा भेजी गई सूची की जांच जिला ग्राम विकास अधिकारी ने की, जिसमें आवास आवंटन में गंभीर अनियमितता पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार चार आवास लाभार्थियों—सुमन, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी—का चयन पात्रता नियमों के विपरीत किया गया। प्रत्येक लाभार्थी के लिए 1,20,000 रुपये के हिसाब से कुल 4,80,000 रुपये की धनराशि पर सवाल खड़ा हो गया है। रिपोर्ट में उल्लेख है कि आवास सूची में शामिल नामों को योजना के मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया और चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही। ग्राम सभा की बैठक में प्रधान की सहभागिता और चयन प्रक्रिया पर भी प्रश्न उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने प्रधान को निर्देश दिया है कि वह तीन दिन के भीतर अपने कार्यकाल और चयन प्रक्रिया की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्राम पंचायत राज अधिनियम के तहत जांच समिति के गठन के भी निर्देश जारी किए गए हैं।इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है और आवास योजना की पारदर्शिता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल