जिलाधिकारी ने तेज किया एसआईआर अभियान, डोर-टू-डोर जाकर किए मतदाताओं जागरूक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की गति बढ़ाने हेतु एक सक्रिय डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इस पहल के तहत उन्होंने नगर पालिका महराजगंज के पिपरदेऊरा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से सीधे संवाद किया और एसआईआर फॉर्म भरने व जमा करने के लिए जागरूक किया। पिपरदेऊरा के नौ मतदान केंद्रों में डिजिटाइजेशन दर औसत से कम पाई गई, जिससे अधिकारियों ने इसे प्राथमिकता दी। जिलाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और कर्मचारी टीम को निर्देश दिया कि वे तेज गति से घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरना केवल एक औपचारिक कार्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी की आधारशिला है। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि अभी तक जिन्होंने फॉर्म नहीं भरे हैं, वे इसे जल्द से जल्द जमा करें ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में शामिल हो सके। डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान में नायब तहसीलदार, नगर पालिका ईओ और जिला सूचना अधिकारी भी मौजूद थे। आगामी दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के निरीक्षण और जागरूकता अभियान जारी रहेंगे, जिससे लोकतंत्र की मजबूत नींव कायम हो सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल