एडीएम का औचक निरीक्षण: चौक में बंद मिला रैन बसेरा, सदर में व्यवस्थाएं दुरुस्त; ईओ से स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- शीतलहर के बीच रैन बसेरों की हकीकत जानने पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने दो स्थानों पर निरीक्षण किया। चौक नगर पंचायत में रैन बसेरा बंद मिला, जबकि नगर पालिका सदर क्षेत्र में अलाव और ठहरने की व्यवस्था सुचारु पाई गई। कड़ाके की ठंड में बेघर और जरूरतमंद लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने आज सोमवार को चौक नगर पंचायत के सरदार पटेल नगर स्थित रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा बंद मिला, जिस पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कुछ समय बाद पहुंचे केयर टेकर से बंद होने का कारण पूछा गया, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। एडीएम ने कहा कि सर्दियों में रैन बसेरे 24 घंटे खुले रहने चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी (ईओ) से स्पष्टीकरण मांगा और जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सदर क्षेत्र के रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। यहां स्थिति बेहतर मिली—अलाव जल रहा था और चार लोग ठहरकर सुविधा ले रहे थे। एडीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि व्यवस्थाएं इसी प्रकार नियमित रूप से बनाए रखी जाएं।उन्होंने सभी नगर निकायों को चेतावनी दी कि रैन बसेरों के संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक सुविधाएं निरंतर उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सर्द रातों में बिना आश्रय न रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल