कलशयात्रा में डांस को लेकर विवाद: मारपीट का वीडियो वायरल — सभी का शांति भंग में चालान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भेड़िया–मोजरी गांव में सोमवार को निकली कलशयात्रा उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब डांस को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। यज्ञ स्थापना के लिए निकाली जा रही कलशयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। इसी दौरान डांस करते समय एक युवक के पैर पर हल्की चोट लग गई। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुरुष एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और मारपीट करते स्पष्ट देखा जा सकता है। विवाद बढ़ने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं, लेकिन पुलिस की ओर से किसी गंभीर घायल की पुष्टि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और भीड़ को शांत कराया। वहीं देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी। सिंदुरिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मारपीट का पूरा मामला डांस के दौरान लगी हल्की चोट और उसी को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ था। कहा–सुनी बढ़ी तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। सभी संबंधित व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल