हैंड ट्रॉली में मिट्टी भरते मासूम: प्राथमिक विद्यालय में बाल श्रम का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे हाथों से मिट्टी भरकर हैंड ट्रॉली में ढुलवाते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सामने आते ही स्थानीय अभिभावकों में कड़ा रोष फैल गया है, साथ ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में एक महिला और वीडियो बना रहे व्यक्ति के बीच बहस भी साफ सुनी जा सकती है, जहां बच्चे श्रम करते दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय में बच्चों से श्रम कराया जा रहा है, जो न सिर्फ नियमों के खिलाफ है बल्कि बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर लापरवाही दर्शाता है। घटना सामने आने के बाद अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए रिद्धि पांडेय ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल