ठंड बढ़ते ही डीएम ने रात में किया औचक निरीक्षण, अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
मरीजों से बात कर जानी अस्पताल की स्थिति, ठंड से राहत के लिए आवश्यक निर्देश जारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में शीतलहर के चलते प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार की देर रात जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा अचानक निरीक्षण पर निकल पड़े। उन्होंने शहर में अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों की स्थिति और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए कई स्थानों का दौरा किया। ठंड बढ़ने के साथ आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने देर रात शहर में औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने विभिन्न स्थलों पर लगाए गए अलाव की व्यवस्था को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अलाव की कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि सड़क पर गुजरने वाले लोग ठंड से बच सकें। इसके बाद डीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनसे इलाज व उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मरीजों ने चिकित्सा व्यवस्था को संतोषजनक बताया, जिस पर डीएम ने प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर सुविधाओं की गुणवत्ता जानी। डीएम शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि कड़ाके की ठंड में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए और रैन बसेरों में कंबल, रोशनी और अन्य मूलभूत सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान ईओ आलोक मिश्रा , सीएमएस डॉ एके द्विवेदी, डाक्टर एवी त्रिपाठी,जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल