Maharajganj

शुभम हीरो शोरूम ने लॉन्च हुई नई हीरो डेस्टिनी 110, दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो  :-  हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी 110 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। शुभम हीरो, गोनोरिया बाबू शोरूम पर सोमवार को नई हीरो डेस्टिनी 110 की भव्य लॉन्चिंग की गई। यह स्कूटर आधुनिक तकनीक, नए फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ बाजार में उतारी गई है, जो ग्राहकों को बेहतर राइडिंग अनुभव देने का दावा करती है। नई हीरो डेस्टिनी 110 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 285 मिमी लंबी और आरामदायक सीट, 12 इंच के बड़े पहिए, मजबूत फुल मेटल बॉडी जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 56.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो इसे अपने सेगमेंट में किफायती और भरोसेमंद बनाता है। कम बजट में उपलब्ध यह स्कूटर मात्र 2,320 रुपये की मासिक किस्त पर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध बताया गया है। लॉन्चिंग कार्यक्रम में सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं आर.के. सनशाइन के संचालक विवेक कुमार गुप्ता ने फीता काटकर स्कूटर का अनावरण किया। इस अवसर पर शुभम हीरो के जनरल मैनेजर जगदीश जाजोड़िया, सेल्स मैनेजर सहित शोरूम का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों में नई डेस्टिनी 110 को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल