शुभम हीरो एजेंसी पर आयकर विभाग की छापेमारी , मचा हडकंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग की टीम ने शहर की प्रतिष्ठित शुभम हीरो एजेंसी पर छापेमारी की। आयकर विभाग की कार्रवाई सुबह शुरू हुई, जो खबर लिखे जाने तक लगभग 10 घंटे से अधिक समय से जारी रही। टीम एजेंसी के आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों, बिक्री रिकॉर्ड, बैंक लेनदेन और टैक्स से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की गहनता से जांच कर रही है। जांच के दौरान एजेंसी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। सुरक्षा कारणों से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया और किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। आयकर अधिकारी गोपनीयता बनाए रखते हुए जांच में जुटे हैं और किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा करने से फिलहाल बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, टैक्स से जुड़े कुछ मामलों में अनियमितता की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गई है। टीम कंप्यूटर, फाइलों और डिजिटल डेटा की भी बारीकी से पड़ताल कर रही है। छापेमारी की सूचना फैलते ही जिले के व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है और लोग इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल आयकर विभाग की जांच जारी है और कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल