Maharajganj

हाल ही में जेल भेजे गए दुष्कर्म आरोपी की कारागार में मौत, सिस्टम पर उठे सवाल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला जेल में हाल ही में न्यायिक हिरासत में भेजे गए दुष्कर्म आरोपी की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान हरिवंश (40) पुत्र बुद्धिराम, निवासी सेमरहवा, तहसील नौतनवा के रूप में हुई है। उसे 6 दिसंबर को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजा गया था। जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर की रात हरिवंश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन उसे तत्काल महराजगंज जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दवाइयां दीं और हालत सामान्य बताते हुए उसे वापस जेल भेज दिया। हालांकि, उस समय इलाज को लेकर लापरवाही के आरोप भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत फिर गंभीर हो गई। इसके बाद उसे दोबारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जेल और अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं जेल प्रशासन ने सभी नियमों के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल