Maharajganj

शीतलहर से राहत को लेकर निचलौल तहसील में लेखपालों का प्रशिक्षण, आपदा प्रहरी ऐप पर रियल-टाइम फीडिंग के निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार को तहसील निचलौल के सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों की एक आवश्यक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य शीतलहर से प्रभावित आमजन, विशेषकर निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को समय पर राहत उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, महाराजगंज से नामित आपदा विशेषज्ञ द्वारा लेखपालों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान शीतलहर के दृष्टिगत अतिरिक्त एवं संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां अलाव प्रज्वलन सुनिश्चित करने, जरूरतमंदों को कंबल वितरण तथा इन सभी राहत कार्यों की सटीक जानकारी राहत–आपदा प्रहरी ऐप पर समयबद्ध एवं नियमित रूप से फीड करने के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही कंबल वितरण एवं अलाव प्रज्वलन से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का विवरण रियल-टाइम में आपदा प्रहरी ऐप पर दर्ज किया जाए, ताकि शीतलहर से संबंधित राहत कार्यों की प्रभावी, पारदर्शी एवं सतत निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लेखपालों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। बैठक में उपस्थित सभी लेखपालों ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। प्रशासन का लक्ष्य है कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल