महराजगंज में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 9 डंपर सिल्ट लदे पकड़े गए
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को चेकिंग के दौरान सिल्ट से लदे कुल नौ डंपर पकड़े गए। सभी डंपर कुशीनगर से गोरखपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन उनके पास खनन व परिवहन से संबंधित कोई भी वैध कागजात मौजूद नहीं थे। कार्रवाई की सूचना मिलते ही मौके पर आरटीओ मनोज कुमार सिंह, खनन इंस्पेक्टर अजीत कुमार और सदर क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों की मौजूदगी में डंपरों की गहन जांच की गई। खनन इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि वाहन चालकों से खनन अनुमति पत्र, परिवहन प्रपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद सभी डंपरों को श्यामदेउरवा थाना परिसर में खड़ा कर सीजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं आरटीओ विभाग की ओर से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और बिना अनुमति खनिज परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल