सहकारिता में उत्कृष्ट कार्य से महराजगंज को नई पहचान, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता हुए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान–2025 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महराजगंज जनपद की ऐतिहासिक सफलता में सहकारिता विभाग की अहम भूमिका रही। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और रिकॉर्ड सदस्यता के लिए एआर कोऑपरेटिव (सहायक निबंधक, सहकारिता) सुनील गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित किया गया। यह सम्मान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन–2025 के दौरान प्रदान किया गया। एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत जनपद महराजगंज में 1.27 लाख से अधिक नए किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ा गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद की 96 सक्रिय सहकारी समितियों ने गांव-गांव तक पहुंच बनाकर अभियान को सफल बनाया। ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, विशेष पंजीकरण शिविर और ऑनलाइन सदस्यता सुविधा से किसानों की सहभागिता लगातार बढ़ी। एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता के निर्देशन में उर्वरक वितरण व्यवस्था को “कृषक पंजिका” से जोड़े जाने से खाद वितरण में पारदर्शिता आई और किसानों का सहकारी व्यवस्था पर विश्वास मजबूत हुआ। डिजिटल माध्यमों के माध्यम से विशेष रूप से युवा किसानों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सम्मान प्राप्त होने पर सुनील गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम, सहकारी समितियों और किसानों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना ही उनका संकल्प है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल