जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम सख्त, आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर नाराजगी, अनुपस्थित डॉक्टर पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई के निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, वजन व हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड, प्रसव, बच्चों के बीसीजी टीकाकरण, जन्म प्रमाणपत्र, वीएचएसएनडी, एनसीडी, आयुष्मान कार्ड तथा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड जारी न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी एमओआईसी को आशा कार्यकर्ताओं का प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति तेज करने के निर्देश दिए गए। सीएचसी लक्ष्मीपुर में तैनात डॉ. विनय मल्ल के लगातार छह माह से अधिक समय से अनुपस्थित रहने और सीएमओ स्तर से नोटिस जारी होने के बावजूद उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई हेतु शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं, नौतनवा सीएचसी में जननी सुरक्षा योजना एवं संस्थागत प्रसव लक्ष्य से कम प्रगति पाए जाने पर एमओआईसी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए। सर्दियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने घने कोहरे के कारण बढ़ने वाली दुर्घटनाओं की आशंका जताई और संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व थानों पर एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही एम्बुलेंस नंबर और तैनाती स्थल की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा। टीकाकरण प्रगति बढ़ाने के लिए सुपरवाइजरों को क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही बरतने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में सुधार न होने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी पर अलाव, रैन बसेरों में मरीजों के परिजनों के लिए कंबल सहित ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, विरेन्द्र आर्या, प्रभारी एमओआईसी नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल