Maharajganj

भारत–नेपाल पत्रकारों का महासंगम, लूम्बनी में 27 से 29 दिसंबर तक न्यूज़ फेस्टिव

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत–नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रुपन्देही जिले के लूम्बनी में 27 से 29 दिसंबर तक तीसरे न्यूज़ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का दायित्व लूम्बनी प्रेस क्लब द्वारा निभाया जा रहा है, जिसमें भारत और नेपाल के लगभग 100 पत्रकार प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सोनौली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान लूम्बनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल रायमाझी ने बताया कि न्यूज़ फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के पत्रकारों को रिपोर्टिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों पर संवाद का अवसर देना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों पर सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज मुख्य सहयोगी के रूप में भागीदारी निभा रहा है। प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने बताया कि इस न्यूज़ सेमिनार में दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, काशी, गोरखपुर और महराजगंज सहित भारत के कई शहरों से पत्रकार शामिल होंगे, वहीं नेपाल के काठमांडू, पोखरा, चितवन समेत विभिन्न जिलों से भी पत्रकार पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत–नेपाल के सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। प्रेस वार्ता में हबीब खान, दीपेंद्र बुढ़वाल, आलोक जोशी, शंकर पांडे, प्रकाश, सुदेश त्रिपाठी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल