Maharajganj

महराजगंज में आबकारी नियमों की अनदेखी, तय समय से पहले खुल रही देसी शराब की दुकान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पंचायत परतावल अंतर्गत वार्ड नंबर–5 धनगड़ा स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान पर आबकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। आरोप है कि निर्धारित समय से पहले ही सुबह दुकान खोलकर शराब की बिक्री शुरू कर दी जाती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नियमों में तय समय-सारिणी का कोई पालन नहीं किया जा रहा, जिससे क्षेत्र में असंतोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय ही दुकान पर शराबियों की भीड़ लग जाती है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शराब के नशे में धुत लोगों के कारण अक्सर शोर-शराबा और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है, जिससे कानून-व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि शिकायतों के बावजूद लंबे समय तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि या तो आबकारी विभाग की मिलीभगत से नियमों का उल्लंघन हो रहा है या फिर शराब व्यवसायियों की दबंगई के आगे अधिकारी मौन हैं। सूत्रों की मानें तो नगर क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह तय समय से पहले शराब की बिक्री की जा रही है। हालांकि, इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकान को नोटिस दे दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल