VIDEO ऑपरेशन मुस्कान: खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले, महराजगंज पुलिस कोकोहा धन्यवाद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक सराहनीय सफलता सामने आई है। पुलिस ने इस अभियान के अंतर्गत 121 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने महराजगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया। बताया गया कि लंबे समय से विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस सेल को सक्रिय किया गया। तकनीकी सहायता और सतत प्रयासों के बाद सर्विलांस टीम ने विभिन्न नेटवर्कों के माध्यम से 121 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए हैं। इन मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत 26 लाख 33 हजार 16 रुपये है। उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस और सर्विलांस सेल की कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी घोषणा की कि खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाली सर्विलांस सेल की टीमों को उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली इस सफलता से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है तथा महराजगंज पुलिस की कार्यप्रणाली की व्यापक सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल