Maharajganj

न्यू ईयर पर जंगल में नो एंट्री! 31 दिसंबर–1 जनवरी को सख्त प्रतिबंध, पकड़े गए तो होगी बड़ी कार्रवाई

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  आगामी नववर्ष और वर्षांत को देखते हुए वन विभाग ने जंगलों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान जंगलों में अनाधिकृत प्रवेश, अवैध कटान, आगजनी और शिकार जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए समस्त रेंज स्टाफ को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग के अनुसार इन दो दिनों में जंगलों में अनावश्यक प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी बीट और रेंज स्तर के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की वन अपराध की घटना सामने आते ही तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस संबंध में डीएफओ निरंजन सर्वे ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर जंगल में किसी भी प्रकार का मंगल या उत्सव मनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने चेतावनी दी कि 1 जनवरी को जंगल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे जंगल में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य से बचें और वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें। वन विभाग का उद्देश्य जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सख्ती जरूरी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल