Maharajganj

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, डीएम–एसपी ने जागरूकता बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जनपद महराजगंज में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन परिवहन विभाग महराजगंज के तत्वावधान में आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बाइक रैली को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य राहगीरों और परिवार के लिए भी खतरा बन सकता है। सुरक्षित ड्राइविंग से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नियमों का उल्लंघन दंडनीय है और इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर हम न सिर्फ अपनी जान बचा सकते हैं, बल्कि दूसरों के परिवारों को भी उजड़ने से बचा सकते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल