Maharajganj

जिले के थानेदार की जुबान बनी बवाल, अभद्र भाषा से विभाग में मचा हड़कंप

 

एसपी बोले— जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी आगे की कार्रवाई

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के एक थाने में तैनात थानेदार से जुड़ी कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। आरोप है कि फोन पर बातचीत के दौरान लोक अदालत से संबंधित तामीला प्रक्रिया को लेकर थानेदार द्वारा आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो करीब 1 मिनट 2 सेकेंड का है।कथित ऑडियो में “जूते से मारने” जैसे शब्दों के प्रयोग की बात सामने आई है, जिसे पुलिस की पेशेवर मर्यादा के विपरीत बताया जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर विभागीय स्तर पर चर्चाएं तेज हैं। वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सामने आए ऑडियो और संबंधित थानेदार के आचरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को सौंप दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि फिलहाल ऑडियो की सत्यता और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट और उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामले में विभागीय अनुशासन और जवाबदेही किस तरह तय की जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल