Maharajganj

पीएम आवास में बड़ा फर्जीवाड़ा: हरखोड़ा की प्रधान के अधिकार सीज, सचिव पर गिरी गाज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गरीबों के आशियाने के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट का एक और मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भारी अनियमितता उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम पंचायत हरखोड़ा की प्रधान अनीता देवी के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। साथ ही तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता के निलंबन की संस्तुति भी कर दी गई है। कार्रवाई से पूरे ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। मामला मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरखोड़ा का है, जहां ग्रामीणों की शिकायत के बाद योजना में हुए कार्यों की जांच कराई गई। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा नौ प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में चार लाभार्थी—सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी—अपात्र पाए गए। जांच रिपोर्ट के अनुसार इन सभी के पास पहले से पक्के मकान मौजूद थे, इसके बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1.20 लाख रुपये की धनराशि तीन किस्तों में जारी कर दी गई। इस तरह कुल 4.80 लाख रुपये का अनुचित लाभ वितरित किया गया।जांच में यह भी सामने आया कि लाभार्थियों के चयन में शासन के मानकों की अनदेखी की गई और निगरानी व्यवस्था पूरी तरह विफल रही। प्रधान अनीता देवी व तत्कालीन सचिव द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले अपात्र लाभार्थियों से धनराशि की वसूली के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर आगे और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल