महराजगंज में चला व्यापक स्वच्छता अभियान, डीएम–एसपी ने झाड़ू लगाकर दिया प्लास्टिक मुक्त जनपद का संदेश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में रविवार को स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर आयोजित इस अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने किया। दोनों अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित लोहिया पार्क में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की और प्लास्टिक कचरा एकत्र कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर रिक्रूट आरक्षियों सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लेते हुए पार्क परिसर की साफ-सफाई की। अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिली। अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाना और जनसामान्य को स्वच्छ वातावरण के प्रति प्रेरित करना रहा। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सड़कें, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एवं अन्य अपशिष्ट एकत्र कर उसका विधिवत निस्तारण कराया गया। अभियान के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली में शामिल करना आवश्यक है। वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है। अभियान का समापन जनपदवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का कम उपयोग करने की अपील के साथ किया गया। प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने का संकल्प दोहराया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल