Maharajganj

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में जेबकतरों की सक्रियता, सेमरा टोल प्लाजा के पास एक लाख से अधिक रुपये गायब

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान सेमरा टोल प्लाजा के पास चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों की जेबें साफ कर दीं। इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक की नकदी गायब होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, इस दौरान केवल एक मोबाइल फोन के चोरी होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी, जिसमें कार्यकर्ता, आम लोग और कई जनप्रतिनिधि शामिल थे। इसी भीड़ और अफरा-तफरी के बीच शातिर जेबकतर सक्रिय हो गए और लोगों को निशाना बनाया। अधिकांश मामलों में लोगों की जेब से नकदी गायब हुई, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हुआ है। पीड़ितों में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक कारणों से अपना नाम उजागर न करने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्की और भीड़ इतनी अधिक थी कि चोरी का तुरंत पता नहीं चल सका। बाद में जब जेब की जांच की गई, तब नकदी गायब होने का पता चला।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल