मिनी गोरखनाथ में खिचड़ी मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम–एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पंचायत चौक स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर (मिनी गोरखनाथ) में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित झूला मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएचसी के पास लगे विद्युत खंभों एवं तारों को सुरक्षित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मेला परिसर के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से में फायर टैंक लगाने के निर्देश जिला अग्निशमन अधिकारी को दिए गए। स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मेला क्षेत्र में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने तथा महिला एवं पुरुष शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था कर नियमित साफ-सफाई कराने पर विशेष जोर दिया गया। विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत खंभों पर आठ फीट तक इंसुलेशन कराने एवं मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरे मेला परिसर में पीए सिस्टम के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं एवं आपातकालीन घोषणाओं के प्रसारण की व्यवस्था करने को कहा गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मंदिर परिसर में तहबाजारी व झूलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने तथा ठंड के मद्देनज़र जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य शिविर, अस्थायी पुलिस चौकी, खोया–पाया केंद्र एवं पेयजल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल