सोहगीबरवा वन क्षेत्र की घटना पर विधायक ने जताई संवेदना, पीड़ित परिवार को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा विधानसभा क्षेत्र के सोहगीबरवा वन क्षेत्र में हुई हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। जंगली जानवर के हमले में किशोरी की मौत से आहत पीड़ित परिवार से सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने स्वयं उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत ₹5 लाख (पाँच लाख रुपये) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। विधायक ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। इस कठिन घड़ी में वे और सिसवा विधानसभा की जनता पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें। उन्होंने बताया कि मृतक परिवार गरीब और असहाय श्रेणी में आता है, ऐसे में उनकी मदद करना उनका नैतिक और सामाजिक दायित्व है। सहायता राशि स्वयं जाकर परिवार को सौंपी गई, ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल सके। विधायक ने प्रशासन से भी अपेक्षा जताई कि पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। साथ ही वन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल