खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी, चौक में दुल्हन की तरह सजा मिनी गोरखनाथ मंदिर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के चौक थाना क्षेत्र स्थित मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मंदिर का सीधा नाता गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर से है और चौक बाजार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छावनी भी माना जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी अर्पित करने के लिए नेपाल, बिहार सहित दूर-दराज के जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खिचड़ी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, एडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार पंकज शाही सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। लाइन व्यवस्था, सहायता केंद्र और खोया-पाया शिविर बनाए गए हैं। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। एक सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 60 सब-इंस्पेक्टर, 210 पुलिसकर्मी, 25 ट्रैफिक पुलिस और महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चौक बाजार प्राचीन काल से आस्था और साधना का केंद्र रहा है। मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को सुबह सवा तीन बजे बाबा को खिचड़ी अर्पित की जाएगी। मेले में झूले, ड्रैगन ट्रेन, मौत का कुआं और जादूगर के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल