ऊसरहवा वनटांगिया नर्सरी में वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में किया प्रेरित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पकड़ी रेंज के अंतर्गत ऊसरहवा वनटांगिया नर्सरी में रविवार को वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं सहित स्थानीय लोगों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें स्व-सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रमुख धाराओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकार, अवैध कटान, वन्यजीवों की तस्करी और उनके अंगों का व्यापार गंभीर अपराध हैं, जिन पर कठोर दंड का प्रावधान है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने वन्यजीव अपराधों के आधुनिक तरीकों और उनसे निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों की सहभागिता से ही वन्यजीव अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्व-सहायता समूह गठन में रुचि दिखाई। कार्यक्रम में वनों की भूमिका, जलवायु संतुलन और जैव विविधता संरक्षण पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वन विभाग ने भविष्य में ऐसे जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल