Maharajganj

कलेक्ट्रेट में सीएम डैशबोर्ड की कड़ी समीक्षा, बी-सी-डी ग्रेड पर भड़के डीएम, लापरवाही पर जवाबदेही तय करने के सख्त निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग समेत कई विभागों की योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बी, सी और डी ग्रेड प्राप्त योजनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार की प्रगति किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही और सुस्ती पर सीधे जवाबदेही तय की जाएगी। पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर परियोजनाओं की पूर्णता तिथि में आवश्यक संशोधन कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजनाओं की धीमी प्रगति पर भी गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर शीघ्र प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रगति की रैंकिंग खराब न हो। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कमजोर पाई जाएगी, उनमें संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल