शक ने लिया खौफनाक रूप: ससुराल पहुंचते ही बेकाबू हुआ दामाद, मिर्च पाउडर और पेट्रोल से किया जानलेवा हमला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शादीशुदा रिश्तों में पनपता शक जब हिंसा में बदल जाए तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है, इसकी बानगी जनपद में देखने को मिली। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुराल में तांडव मचाते हुए पेट्रोल और मिर्च पाउडर से चार लोगों को आग के हवाले कर दिया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरा कल्याण में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर निवासी नीरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने घरेलू विवाद और पत्नी पर शक के चलते अपने ससुराल पहुंचकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक नीरज की शादी कुछ वर्ष पूर्व पिपरा कल्याण गांव निवासी उर्मिला से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। नीरज को पत्नी पर शक था, जिसको लेकर वह अक्सर ससुराल पक्ष से भी उलझता रहता था। सोमवार की रात करीब आठ बजे नीरज ससुराल पहुंचा। घर में पत्नी, ससुर, सास और साला मौजूद थे। कहासुनी के बाद नीरज ने पहले मिर्च पाउडर फेंककर घर में अफरा-तफरी मचा दी और फिर पेट्रोल डालकर चारों को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में चारों गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि आरोपी खुद भी झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। सिंदुरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल