Maharajganj

मनरेगा घोटाला: सिसवनिया विशुन की प्रधान के अधिकार सीज, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई तय

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मिट्टी भराई के नाम पर धन दुरुपयोग का मामला, डीएम के सख्त तेवर

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिसवनिया विशुन में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में अनियमितता सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन के निर्देश जारी किए हैं।ग्राम सिसवनिया विशुन में मनरेगा से मिट्टी भराई के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे। परियोजना निदेशक, डीआरडीए द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कार्य के नाम पर धन का गलत इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान मुराती देवी और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी की संलिप्तता पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन आरोपों के संबंध में संतोषजनक और बिंदुवार जवाब नहीं दिया गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने प्रधान मुराती देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए हैं। साथ ही, बराबर का दोषी मानते हुए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रामनाथ को निलंबित करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि मनरेगा से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से ब्लॉक स्तर पर हड़कंप मचा है और अन्य पंचायतों में भी जवाबदेही को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल