आपात हालात से निपटने की तैयारी, जिले में कल होगा ब्लैक आउट ड्रिल
पुलिस लाइन परिसर व आसपास के क्षेत्रों में 10 मिनट का प्रकाश प्रतिबन्ध, सिविल डिफेंस करेगा मॉक अभ्यास
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : हवाई हमले और युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में जिले में कल एक ब्लैक आउट ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसके तहत आमजन को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों का व्यवहारिक अभ्यास कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशान्त कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि आपात स्थिति में हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, आवासों, सड़कों और आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाती है। इस प्रक्रिया को प्रकाश प्रतिबन्ध अथवा ब्लैक आउट कहा जाता है। इसी के अभ्यास के तहत शुक्रवार को सायं 06:00 बजे से 06:10 बजे तक पुलिस लाइन परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में ब्लैक आउट ड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिविल डिफेंस के दृष्टिगत बचाव संबंधी आपातकालीन विधियों का अभ्यास और प्रदर्शन किया जाएगा। सिविल डिफेंस महराजगंज के वार्डनों की सहायता से पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा। प्रशासन ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, चेम्बरों और नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखें, ताकि बाहर किसी प्रकार का प्रकाश दिखाई न दे। नागरिक अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ब्लैक आउट के दौरान माचिस, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फ्लैशलाइट या किसी भी प्रकाश स्रोत का प्रयोग न करें। यदि कहीं से रोशनी बाहर निकल रही हो तो उसे काले कागज या कपड़े से ढक दें। अभ्यास के दौरान घबराने की आवश्यकता नहीं है, सावधानी से चलें, दौड़ें नहीं और धूम्रपान से बचें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास भविष्य में किसी भी आपात या युद्धकालीन परिस्थिति में जान-माल की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए ब्लैक आउट के महत्व को समझने और जागरूक रहने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल