महराजगंज में ब्लैक आउट मॉकड्रिल सफल, युद्धकालीन तैयारियों की हुई परख
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- संभावित युद्धकालीन हालात और हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को महराजगंज में वृहद ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर में हुए इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की वास्तविक स्थिति को जांचना रहा। शुक्रवार को सायं 06:00 बजे खतरे के सायरन के साथ मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। सायरन बजते ही पुलिस लाइन एवं आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई। पूरे इलाके को अंधेरे में रखकर वास्तविक युद्धकालीन स्थिति का अभ्यास कराया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभ्यास की निगरानी की। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, वार्डनों और आपदा मित्रों ने तत्परता दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि किसी भी भवन से रोशनी बाहर न जाए। गलियों में गश्त कर लोगों को घरों के भीतर रहने और लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए। चल रहे वाहनों की हेडलाइट्स भी बंद कराई गईं। मॉकड्रिल के दौरान सायरन प्रणाली, संचार व्यवस्था और प्रतिक्रिया समय की समीक्षा की गई, जो संतोषजनक पाई गई। पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत, परिवहन और आपदा प्रबंधन विभागों के बीच बेहतर समन्वय देखने को मिला। सायं 06:30 बजे ऑल क्लियर सायरन के साथ बिजली बहाल की गई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल