मेदिनीपुर अंत्येष्टि स्थल के सामने पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- घुघली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर गांव में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब अंत्येष्टि स्थल के सामने स्थित पीपल के पेड़ से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। शव नदी किनारे स्थित पेड़ पर फंदे से झूलता देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। अंत्येष्टि स्थल के समीप शव मिलने से लोगों में भय और तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। इस संबंध में घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मेदिनीपुर गांव में नदी किनारे पीपल के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालने के साथ-साथ मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल