घुघली में दासगात्र के दिन खून से लाल हुआ घाट: बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली ने तीन महिलाओं को कुचला, ड्राइवर फरार
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: घुघली थाना क्षेत्र के बैकुंठी घाट पर आज सोमवार सुबह दासगात्र जैसे अवसर के दिन कथित अवैध बालू ढुलाई ने एक बार फिर इंसानी जान को रौंद दिया। छोटी गंडक नदी में स्नान के लिए जा रही तीन महिलाएं बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार घुघली वार्ड संख्या-6 निवासी अलका विश्वकर्मा (23), शशिबाला (33) एवं वंदना (45) बुजुर्ग चम्पा देवी की मृत्यु के बाद दासगात्र के दिन बैकुंठी घाट पर स्नान के लिए जा रही थीं। इसी दौरान बालू से लदी स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली घाट की ओर तेज गति और लापरवाही से बैक की जा रही थी, जिसने तीनों महिलाओं को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि तीनों महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं और बुरी तरह घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि बैकुंठी घाट क्षेत्र में लंबे समय से कथित तौर पर अवैध बालू ढुलाई धड़ल्ले से चल रही है, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने फरार चालक की तत्काल गिरफ्तारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्ती तथा घाट क्षेत्र में बालू ढुलाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल