Maharajganj

महराजगंज नगर पालिका का बड़ा निर्णय: अब गृहकर व जलकर के भुगतान में मिलेगी 30 फीसदी की छूट

 

-बारात घर व नर्सिंग होम पर वार्षिक लाइसेंस शुल्क लागू, पार्किंग के लिए बनेंगे नए स्थल

-सूखा-गीला कूड़ा प्रबंधन के लिए खरीदे जाएंगे नए वाहन, चिउरहां की दुकानों का होगा आवंटन

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  नगर पालिका परिषद महराजगंज की बोर्ड बैठक बुधवार को अध्यक्ष डाॅ. पुष्पलता मंगल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए गृहकर व जलकर की दरों में 30 प्रतिशत की कटौती का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। सर्वसम्मति से पुष्टि के उपरान्त नए एजेन्डे पर चर्चा शुरू की गई। सभासद अमितेश कुमार गुप्त ने प्रस्ताव रखा कि प्लाट व कृषि भूमि को छोड़कर शेष सभी भवनों पर गृहकर व जलकर में पूर्व निर्धारित दर से 30 प्रतिशत की कमी की जाए। इस पहल का उद्देश्य पालिका की आय बढ़ाना व आमजन को वित्तीय राहत देना है। साथ ही निजी या ट्रस्ट की जमीन पर सहमति के आधार पर पार्किंग बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया।

स्वच्छता के नए वाहन खरीदेगी नगर पालिका

स्वच्छ सर्वेक्षण को मजबूती देने के लिए सभासद लालजी गुप्ता ने सूखा व गीला कूडा उठाने के लिए अतिरिक्त वाहन क्रय करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही बारात घर के लिए 10 हजार रुपये वार्षिक व 20 बेड से कम के नर्सिंग होम के लिए 4 हजार रुपये वार्षिक लाइसेंस शुल्क तय किया गया। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से नियमानुसार कर वसूली पर भी चर्चा हुई।

चिउरहां में बनी दुकानों का होगा आवंटन

सभासद राणा पटेल ने चिउरहां में बनी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा। इस अवसर पर सभासद दीपक, ब्रजकिशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र गौतम, ऋषिकेश पटेल, अमितेश कुमार गुप्त, बृजेन्द्र पटेल, राहुल पाण्डेय, राणा पटेल, लालजी गुप्ता, प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल