Maharajganj

क्रिकेट प्रतियोगिता में पिपराइच व मंगलपुर पटखौली का जलवा

 

पहले दिन रोमांच चरम पर, किट्टू तिवारी और रवि बने जीत के नायक

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो  :- स्थानीय लाल केशर राम नारंग क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित स्व. पं. कमलाकांत मिश्र–चतुर्भुज मिश्र स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आग़ाज़ ज़बरदस्त रोमांच और जोश के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए दोनों मुकाबलों में पिपराइच और मंगलपुर पटखौली की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर दर्शकों का दिल जीत लिया।उद्घाटन मुकाबला रामकोला बनाम पिपराइच के बीच खेला गया। रामकोला के कप्तान भीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 131 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में पिपराइच की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए महज़ 9 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले के हीरो रहे किट्टू तिवारी, जिन्होंने 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। मैच का उद्घाटन पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार रूंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास करता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और भाईचारे को भी मज़बूत करता है। दूसरा मुकाबला मंगलपुर पटखौली और एसके इलेवन महंत बाजार के बीच खेला गया। एसके इलेवन के कप्तान दीपक यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। मंगलपुर पटखौली ने संतुलित बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसके इलेवन की टीम अंतिम ओवर तक संघर्ष करती रही, लेकिन चार रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में रवि ने 46 रनों की तेज़ पारी के साथ एक विकेट भी चटकाया और मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया।दूसरे मैच का उद्घाटन समाजसेवी सतीश जायसवाल ने किया। मैच में अंपायर की भूमिका नमन सिंह और अमित जायसवाल ने निभाई। स्कोरर गुलज़ार रहे, जबकि कमेंट्री का दायित्व बद्रीश पांडेय और अजय श्रीवास्तव ने संभाला। आयोजन में चंद्रमौली मिश्र, अभिनव मिश्र, दिवाकर नाथ तिवारी, संदीप पांडेय, अरविंद कश्यप, छोटेलाल कुशवाहा, भोलू जायसवाल, अजीत रावत, ब्रजेश गुप्ता, सुधीर यादव, मान सिंह, अनिल जायसवाल, मोहन तिवारी और अनुराग पांडेय समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। पहले दिन के रोमांचक मुकाबलों ने प्रतियोगिता को यादगार शुरुआत दी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल