Corona news : महराजगंज में एक साथ मिले 21 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 29, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में मंगलवार को एक साथ 21 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 जून की रिपोर्ट आज शाम को सामने आई। जिसमें एक साथ 16 महिलाएं और 5 पुरुषों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस तरह से अब जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 29 तक पहुंच चुका है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महराजगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिससे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच में तेजी आई है। मंगलवार को एक साथ 21 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में एक्टिव केस 29 हो गए हैं। इस संबंध में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ0 आई ए अंसारी ने बताया कि 13 जून की RT PCR रिपोर्ट आज मंगलवार को शाम में आई है। जिसमें कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी 29 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Corona news : महराजगंज में एक साथ मिले 21 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 29, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प