
बेटियों की शादी तक जमा धन दोगुना करने के जादुई स्कीम में 46 महिलाओ ने गवायां 3लाख 68हजार,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,भूमिगत हुए नटवरलाल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर तहसील क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव में बेटियों की शादी तक जमा धन को दूना करने की स्कीम में 46 महिलाओं से 3.68 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। बरवा विद्यापति और परसागिदही निवासी दो आरोपितों ने पहले महिलाओं से रुपये जमा कराए और बाद में रुपये लेकर फरार हो गए। अब महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरवा विद्यापति गांव की रहने वाली पीड़ित महिलाओं में जैलुननिशा, हसरतुननिशा,कुलसुन, शैलकुमारी, अजमीरुन निशा ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान बरवा विद्यापति निवासी उत्रीचंद और घुघली थाना क्षेत्र के परसा गिदही के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ जादूगर ने गांव-गांव घूमकर महिलाओं को पहले झांसे में लिया। आरोपितों ने बताया कि बेटियों की शादी के लिए यह योजना संचालित हुई है, कि एक मुश्त धनराशि जमा करने पर बेटियों की शादी के दौरान उसकी दोगुनी धनराशि का भुगतान होगा। जमा करने की न्यूनतम धनराशि आठ हजार है। इसके उपर 20 हजार, 50 हजार और एक लाख रुपये भी जमा हो सकते हैं। योजना के लालच में आकर बरवा विद्यापति गांव की 46 महिलाओं ने कुल तीन लाख 68 हजार रुपये जमा कर दिए। जैलुननिशा ने बताया कि पिछले दिनों 10 सितंबर को अपनी बेटी की शादी करने के समय जब मैंने अपने रुपये वापस लेने के लिए उत्रीचंद से संपर्क किया तो उसने रुपये वापस देने से मना कर दिया। साथ ही दोनों ने मिलकर धमकी भी दी। इसके बाद जब शक हुआ तो सभी महिलाओं ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। सदर कोतवाल आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में महिलाओं की तहरीर के आधार पर उत्रीचंद और धर्मेंद्र उर्फ जादूगर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल