इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महुअवा के पास पुलिस और एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन ,सीरप और टैबलेट बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में दोनो ने अपना नाम बताया।उनमें से एक नीरज चन्द्र श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष पुत्र शैलेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव गोरखपुर का रहने वाला है वही दूसरा मो0 सैफ उम्र 19 वर्ष पुत्र असफाक गोरखपुर का रहने वाला है। यह दोनों कार से नशीली दवाएं भारत से नेपाल ले जा रहे थे। चेंकिग के दौरान जब इनको रोका गया तो कार के पीछे वाली सीट पर भारी मात्रा में मादक पदार्थों मिले जिसमें 12000 पीस टैबलेट और 80 पीस सिरप के साथ-साथ इंजेक्शन की भी बरामगी हुई है। फिलहाल इन दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत बुधवार को सुबह एक कार में भारी मात्रा में नशीली दवाएं भारत से नेपाल ले जाई जा रही थीं जिसको चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया है। फिलहाल इन दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- नए साल पर बिल्लोरानी के साथ युवक गिरफ्तार ,जाने क्या है पूरा मामला