Breking news Maharajganj : प्रेमी के साथ बैठी छात्रा को देख युवक ने की पिटाई वीडियो वायरल ,आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी दो थानों की पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थानाक्षेत्र के एक गांव में पार्क में प्रेमी के साथ बैठी छात्रा को देख कुछ युवकों ने उत्पात मचाया। छात्रा को डांट-फटकार कर घर भेजने के बाद युवकों ने प्रेमी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार नामजद और चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना के बाद आरोपित युवक घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए चौक और निचलौल थानों की पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्कूल ड्रेस में छात्रा अपने प्रेमी के साथ पार्क में बैठी थी। तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और छात्रा को फटकार कर घर भेज दिया। इसके बाद प्रेमी युवक को निशाना बनाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में कुछ युवक इस घटना को रोकने की बात करते भी सुनाई दे रहे हैं। चौक थाने की पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की। सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने कहा कि घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून किसी को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देता। पुलिस टीम जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाकर पैर सेकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार