Maharajganj News : बरगदवा में महिला पर जानलेवा हमला, गला रेतने की कोशिश से सनसनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहना में बीती रात मंगलवार को एक महिला पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर गला रेतने का प्रयास किया। अचानक हुए इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो उठा। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, एडिशनल एसपी और सीओ अंकुर गौतम तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने महिला पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका