
Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटखौली में मंगलवार की रात एक युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मुख्य सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर झाड़ियों के पास यह शव बरामद हुआ। पास ही एक लावारिस मोटरसाइकिल (UP57 P 8571) खड़ी मिली। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष घुघली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। कॉल डिटेल्स के आधार पर मृतक की पहचान सोमनाथ मोदनवाल (23 वर्ष) पुत्र घनश्याम मोदनवाल, निवासी खड्डा बाजार, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर के रूप में की गई। थानाध्यक्ष के अनुसार, मौके की स्थिति को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, क्योंकि पहचान छिपाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तथा क्षेत्राधिकारी सदर जय प्रकाश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस रहस्यमय घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल है।
यह भी पढ़ें : लूट की सूचना पर देर रात घूमती रही पुलिस,सच्चाई निकली कुछ और