ब्रेकिंग न्यूज़ : Video सिंदुरिया में गोलीकांड: तीन बच्चियां और बुजुर्ग महिला घायल, गांव में दहशत
पुरुषोत्तमपुर गांव में संदिग्ध हालात में चली गोली, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में गुरुवार की शाम अचानक हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। घटना में तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रतिमा (16), ज्योति (14) और गीता (14) नामक तीन बच्चियां तथा नर्मदा (60) नामक बुजुर्ग महिला गोली लगने से घायल हो गईं। प्रतिमा और गीता सगी बहनें बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। तीनों बच्चियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो चुकी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली जानबूझकर चलाई गई थी या फिर यह दुर्घटनावश चली। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका