अपराध

सिंदुरिया गोलीकांड: ड्रोन और चोर की अफवाह में चली गोली, थानाध्यक्ष निलंबित, आरोपी गिरफ्तार

 

अफवाह में चली गोली से तीन बच्चियां और बुजुर्ग महिला घायल, एसपी ने की सख्त कार्रवाई

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में गुरुवार रात गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बड़ी कार्रवाई की। अफवाह पर हुई फायरिंग में तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला घायल हुई थीं। मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव गुरुवार रात गोलीकांड से दहल उठा। गांव में चोर और ड्रोन की अफवाह फैलने के बाद गौतम सिंह नामक युवक ने अपने लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे लगने से प्रतिमा (16), गीता (14), ज्योति (14) और नर्मदा (60) घायल हो गईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना और एडिशनल एसपी सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसी बीच लापरवाही बरतने के आरोप में सिंदुरिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है और मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका