अपराध

अस्पताल चलाने के बदले मांगा रंगदारी, संचालकों ने दर्ज कराया मुकदमा ,धमकी भरे अंदाज में बोला, सारे अधिकारी मेरे सिस्टम में

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कभी खुद को भाजपा नेता तो कभी पत्रकार बताने वाले शख्स को निजी अस्पताल चलाने के बदले हर माह पचास हजार से लेकर एक लाख रुपया रंगदारी मांगना पड़ गया। अस्पताल संचालकों ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज करा दिया गया है। रंगदारी मांगने वाले शख्स का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ताजा भुजा की दुकान पर बैठ अस्पताल संचालकों को धमकी दे रहा है। यह कहता हुआ सुनाई दे रहा कि सारे अधिकारी उसके सिस्टम में हैं। पैसा पहुंचाते हैं। दस मुकदमा उसके ऊपर दर्ज है। एक और मुकदमा दर्ज हो गया तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पैसा नहीं मिला तो बर्बाद कर दूंगा। शहर में आयुष्मान हॉस्पिटल संचालक छोटेलाल कुशवाहा, रामचंद्र मौर्य, सिकंदर व रामचरन ने कोतवाली रखो तहरीर देकर बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के जड़ार गांव निवासी राजकुमार नाम का एक शख्स शहर के पिपरदेउरा में रहता है। आरोप है कि कभी भाजपा नेता तो कभी पत्रकार बन आए दिन उनसे पैसा वसूलता रहता है। अब उसका कहना है कि अगर अस्पताल सही ढंग से चलाना है तो हर माह पचास हजार से लेकर एक लाख रूपये देना होगा। वरना वह अस्पताल नहीं चलने देगा। बर्बाद कर देगा। अस्पताल बंद कराने की धमकी देकर हर दिन पंद्रह सौ से लेकर दो हजार रुपए वसूलता है। धमकी भी देता है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी।

आरोपी के बातचीत का वीडियो भी वायरल

आरोपित का अस्पताल संचालकों से बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि तहरीर में इसका जिक्र नहीं है। वायरल वीडियो में रामचरन का नाम लेकर यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि सारे अधिकारी उसके सिस्टम में हैं। बड़े अधिकारी भी पैसा भिजवाते हैं। दस मुकदमा दर्ज है। एक और मुकदमा दर्ज हो जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका